Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEचीनीग्रान मामले में आरोपी की तलाश,मुकदमे से परहेज

चीनीग्रान मामले में आरोपी की तलाश,मुकदमे से परहेज

फर्रुखाबाद: बीते 26 नवम्बर को बूथ के बाहर हुये विवाद के दौरान जमकर मारपीट व तमंचे लहराये गये| जिसमे एक पुलिस कर्मी के साथ भी हाथापाई की गयी और उसके ऊपर तमंचा भी तान दिया गया| कई पुलिस के अफसर मौके पर मौजूद थे| खुद शहर कोतवाल इस बात को कबूल कर रहे है की उनके सामने घटना हुई उसके बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने में परहेज कर रही है|

नगर निकाय चुनाव को लेकर सपा व बीजेपी समर्थको के साथ मारपीट हो गयी थी| जिसमे एक सपा समर्थक पूर्व सभासद नौशाद ने आक्रोशित होकर चीनीग्रान बूथ के बाहर जमकर हंगामा किया था| दरोगा पर कुर्सी चलाई थी| बाद में दरोगा के ऊपर तमंचा तानकर हंगामा किया था| लेकिन अभी तक दिनदहाड़े मतदान प्रक्रिया को बाधित करने आदि के मामलो में पुलिस मुकदमा दर्ज नही कर सकी है| जबकि खुलेआम तमंचा लहराने का वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ|

पूर्व सभासद नौशाद के घर पुलिस ने बीते दिन दबिश दी थी| लेकिन वह हाथ नही लगा| मजे की बात यह है की इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने से पूर्व बीते चार दिन से आरोपी की तलाश कर रही है| पुलिस जाँच कर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है|
सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा ने जेएनआई को बताया की किसी ने तहरीर ही नही दी जिस कारण मुकदमा दर्ज नही किया गया| आरोपी की तलाश की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments