Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEगोरा पंडित सहित डेढ़ दर्जन पर गुंडा एक्ट

गोरा पंडित सहित डेढ़ दर्जन पर गुंडा एक्ट

फर्रुखाबाद : डीएम ने पुलिस की ओर से दायर गुंडा एक्ट के अंतर्गत दायर मामलों पर सुनवाई के बाद मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मेमरान निवासी देवेंद्र उर्फ गोरा पंडित और ग्राम रूपपुर मंगलीपुर निवासी अनार सिंह को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मोहम्मदाबाद के नगला कटेया निवासी देवेंद्र, कटरा बूअली खां निवासी अमन खां और कायमगंज क्षेत्र के चिलसरी निवासी खुशमुद्दीन, निजामुद्दीन, सिराजुद्दीन, नसरुद्दीन व जमालुद्दीन और ललई निवासी विनोद को भी गुंडा घोषित किया है | नवाबगंज निवासी राजू अवस्थी व नगला हीरा ¨सह निवासी मूलचंद्र लोधी, कंपिल के सिरसा निवासी धर्मपाल व प्रवेश उर्फ करू, राजेपुर के कमालुद्दीनपुर निवासी रमेश सिंह और मोहम्मदाबाद के असरसानी निवासी नागेंद्र को छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर निवासी प्रदीप कटियार कर आगामी 6 महीने तक तक थाने में हाजिरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments