फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)शुक्रवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था| सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने रोड-शो कर अपनी-अपनी ताकत का अहसास कराया| रोड-शो के दौरान बसपा व भाजपा का जुलुस आमने-सामने आने से तनाव की स्थित बन गयी| लेकिन पुलिस ने हालात संभाल लिये|
चुनाव आयोग ने सपा, भाजपा, बसपा व दो निर्दलीय प्रत्याशियों के जुलूसों को कुछ समय का अंतर देखकर जुलूसों को निकालने के आदेश दिये थे| लेकिन देरी के कारण आदेश पूरी तरह से पालन नही हुआ और दोपहर लगभग 2 बजे भाजपा व बसपा के जुलूस थाने के निकट आमने-सामने आ गये| दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी। तनावपूर्ण हालत देख पुलिस सक्रिय हो गयी| बसपा के जुलूस को किदवई नगर की गली में मोड़ दिया। जिससे दोनों पक्षों के समर्थकों में टकराव होने से बच गया।इसके बाद लगभग तीन बजे बैंक आफ इंडिया के निकट फिर दोनों जुलूस आमने सामने आ गए।