Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवत्सला ने कहा विकास कराने वाले वादे नहीं करते

वत्सला ने कहा विकास कराने वाले वादे नहीं करते

फर्रूखाबाद:बहुजन समाज पार्टी से नगर पालिका परिषद फर्रूखाबाद के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल का चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है| जिसके चलते प्रत्याशी पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने चुनाव को शहर की प्रतिष्ठा से जोड़ दिया है| मनोज ने जनसम्पर्क के दौरान कहा की वत्सला अग्रवाल को विजयी बनायें यह सवाल किसी दल विशेष या व्यक्ति विशेष या समूह विशेष का नहीं है। बल्कि नगर की प्रतिष्ठा का सवाल हैं| वही लोधी समाज ने वत्सला अग्रवाल को अपना समर्थन दे दिया |

मनोज अग्रवाल ने क्षेत्र के चार स्थानों पर हुई नुक्कड़ सभाओं में जिन्दाबाद की नारेबाजी के बीच वत्सला अगव्राल को अटूट जनसमर्थन देने का वादा मौजूद जनसमूह ने किया। इससे पूर्व उन्होंने नगर के मो0 कछियाना, नरकसा, छावनी में गहन जनसम्पर्क किया और सभी से वोट की अपील की उनकी नुक्कड़ सभायें मो० नवाब न्यामत खाँ पश्चिम में वाल्मीकि मंदिर पर, पलड़िया मे काली देवी मंदिर के पास, राजन नगला में एवं मोo गढ़ी खान खाना में हुई|
दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने सघन जनसम्पर्क करके नगर के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में डोर-टू-डोर पहुँचकर वोट व सपोर्ट की अपील की इस दौरान उन्हें बुजुर्गों का आर्शीवाद मिला सभी ने उन्हें जिताकर एक बार फिर नगर के विकास का रास्ता खालने का वादा किया। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि विकास कराने वाले वादे नहीं करते बल्कि काम किया करते हैं। हमारा काम नगर में दिखाई दे रहा है। अगर आप सभी ने सहयोग किया तो अगले 5 वर्षों में हम आपको बदला हुआ फर्रूखाबाद देंगे। उन्होंने नगर की पाॅश काॅलोनी आवास विकास आदि क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया|

आशू अग्निहोत्री, पिंकू राठौर (पूर्व सभासद), राजू बाथम, विजय बाथम, रानू, गौरव सिंह, सुन्दर गुप्ता, राजीव गुप्ता, मुकेश गुप्ता, शरद श्रीवास्तव, शिखा मित्तल, मीना अग्रवाल, मोतीलाल फौजी, मनोज गौतम, मनोज गुप्ता, राजेश अग्रवाल, मृदुल कटियार,पूर्णेन्दु गुप्ता, विजय कटियार, संजय आनन्द, प्रमोद दिवाकर, सचिन सुमन, विजय गौतम आदि तमाम लोग मौजूद रहे| वहीं पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल के साथ जगदीश वाल्मीकि, अजय वाल्मीकि, रामलखन वाल्मीकि, हरिओम वाल्मीकि, विनोद वाल्मीकि,अनिल कश्यप, सप्पू बाथम, मिट्ठू हलवाइ, चरनदास (चुन्नू), आशू बाथम, राजू खान, राजू बाथम, पिन्टू खान, अकरम खाँ, नादिर हुसैन, नफीसुल, नसीम खाँ, रिजवान, बदरूजमाँ, जावेद खाँ, वलीम खाँ, रहीस खाँ, राहुल, नाजिम, राॅकी खान, अनुराग सिंह, अश्वनी गौतम, नरेन्द्र सिंह, राजेश अम्बेडकर, विकास दयाल, प्रभूदयाल अम्बेडकर, अभिलाष जाटव, प्रेमसागर, प्रमोद जी, अवधेश सागर, प्रमोद जाटव, अनिल गुप्ता, चम्मू श्रीवास्तव, सतेन्द्र, राशिद खान, श्यामपाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments