Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रधान की दरिया दिली, गरीब की बेटी के सपनों में नहीं लगने...

प्रधान की दरिया दिली, गरीब की बेटी के सपनों में नहीं लगने दी आग

फर्रुखाबाद:(कंपिल) अपनी शादी को लेकर कौन युवती सपने नही देखती| यही कुछ गुडिया ने भी किया| लेकिन अचानक उसके बारात आने के एक दिन पूर्व उसके घर की झोपड़ी में आग लग गयी| जिससे भोजन आदि का सभी सामान जल गया| लेकिन ग्राम प्रधान ने यह देख गुडिया के चेहरे पर फिर से ख़ुशी तब ला दी जब जला सामान बाजार से नया खरीद दिया गया|

थाना क्षेत्र के ग्राम सिसैया नगला निवासी विजय पाल की पुत्री गुडियाकी बारात 22 नवम्बर को पटियाली से आनी थी| विजय पाल घर के निकट झोपड़ी में बारात के लिये मिष्ठान बनबा रहे थे| तभी अचानक गैस लीक हो गयी| जिससे झोपड़ी में आग लग गयी| देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया| आग ने खाने पीने का सामान जलाकर राख कर दिया| आग लगी देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|

लेकिन आग से खाने की जगह केवल राख ही बची| यह देख गुडिया और उसके पिता विजय पाल को लगा की उसके सपने चकना-चूर हो गये| घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान व बीजेपी नेता शहाना बेबी मौके पर पंहुची और उन्होंने गरीब के आसूं पोछते हुये उसको जला हुआ सामानबाजार से नया दिला दिया| जिससे पिता व पुत्री के चेहरे पर पुन: मुस्कान लौट आयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments