Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबसपा प्रत्याशी नुक्कड़ सभाओं में झोंक रही ताकत

बसपा प्रत्याशी नुक्कड़ सभाओं में झोंक रही ताकत

फर्रूखाबाद: निकाय चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते ही बसपा प्रत्याशी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है| वही चुनावी दौरे की रणनीति भी बदल दी है| बसपा प्रत्याशी बत्सला अग्रवाल नुक्कड़ सभाओ पर जादा जोड़ दे रही है|

सुबह होते ही बसपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नगर के मोहल्लों में निकल पड़ती हैं| मंगलवार को बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने नगर के मो० टाउनहाॅल तिराहा, कटरा बक्शी, झण्डे तल्ले, तलैया साहबजादगान में जनसम्पर्क करके वोट व समर्थन की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर पालिका आपके घर की चाबी है उसे अपनों को ही सौंपकर अपने दायित्व का निर्वाह करें| वत्सला ने कहा की हम विकास कार्यों को किसी भी सूरत में बाधित नहीं होने देंगे। सन्नू गुप्ता, शिवली खान, अयाजुद्दीन, चमन, सद्दू, बकार खाँ, मशकूर अली, दीपक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अवनीश शुक्ला, सुनील गुप्ता आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने जनसम्पर्क करके वत्सला अग्रवाल के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया उन्होंने कहा कि मतदाता मानसिकता बना चुके हैं और जीत बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल की ही होगी। उन्होंने नगर के मोहल्ला नेकपुर कलाँ व नेकपुर चैरासी में सघन जनसम्पर्क किया। शाम के समय उन्होंने नगर में चार स्थानों पर बसपा प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ सभायें की जिसमें जुटी भीड़ को देखकर पूर्व चेयरमैन व उनके समर्थक गदगद दिखाई दिये।

मनोज अग्रवाल ने नारा दिया विकास किया विकास करेंगे| पूर्व एमएलसी ने कहा किशहर की सड़कें शहर की रोशनी व्यवस्था, नगर पालिका की सफाई व्यवस्था सभी कुछ नागरिकों को नजर आ रहा है । अपनी बात पर अपनी पीठ ठोंकने में हम विश्वास नहीं रखते हम काम करेंगे और जनता हमारा उत्साहवर्धन करेगी तभी नगर विकास की ओर अग्रसर होगा। आदर्श नगर पालिका बनाने का सपना दिखाने वाले लोग पहले विकास के सन्दर्भ में आदर्श का मतलब समझ लें इसके बाद जनता को ख्याली पुलावों में उलझाने का कार्य करें। उनके साथ में संजय आनन्द, रजनीश राणा, प्रमोद दिवाकर, नागेन्द्र पाल, विजय गौतम, स्वदेश पाल, पप्पू चैबे, अजय कुशवाह, अनूप तिवारी, पंकज पाल, ज्ञानी, गुड्डू खान, नमीनुद्दीन, जंगाली लाल बाथम, सुरेश बाथम, विशाल कश्यप, शमीम खान, ब्रह्मपाल, शिबली खान, राॅकी खान, बदरूजमा, पिन्टू खान, निसार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments