फर्रुखाबाद:(राजेपुर) : अबैध रूप से 1392 बीघा गंगा की रेत की भूमि पर कब्जा करने के मामले में एसडीएम ने 49 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है| वही रेती में तैयार फसल को ग्राम प्रधान की निगरानी में सौप दिया| वही 30 नबम्बर को गन्ने की फसल की नीलामी की जायेगी|
तहसील अमृतपुर के ग्राम नगरिया जवाहर के प्रधान अशोक मिश्रा ने जिलाधिकारी ने ग्राम भवानीपुर में गंगा की रेती पर अबैध कब्जे की शिकायत की थी| सरकार की मंशा के अनुसार तत्काल डीएम मोनिका रानी ने एसडीएम अमृतपुर रमेश यादव को कार्यवाही के आदेश दिये थे| जाँच के बाद एसडीएम ने थाना राजेपुर में गंगा की रेत पर अवैध कब्जा कर फसल की बोआई करने पर 49 लोगों के खिलाफ राजेपुर थानाध्यक्ष को लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये।वही तहसीलदार भूपेंद्र सिंह को कुर्क की गई गन्ने की फसल को 30 नवंबर को नीलाम करने का निर्देश दिया गया है।सोमवार देर शाम कानूनगो मनोज दीक्षित ने लेखपाल धनंजय दीक्षित के साथ राजेपुर थाने पहुंच 49 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
थानाध्यक्ष आरपी चौधरी का कहना है कि तहरीर मिल गई है। एसडीएम के आदेश पर 49 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|