Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS15 फीसद साक्षरों ने ही किया मताधिकार का उपयोग

15 फीसद साक्षरों ने ही किया मताधिकार का उपयोग

फर्रुखाबाद नगर निकाय चुनाव के लिए नियुक्त मतदान कर्मियों के लिए शुक्रवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मतदान कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इनमें से मात्र 15 फीसद ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं।

राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान शुक्रवार को 240 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया था। मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण स्थल पर पोस्टल बैलेट से मतदान की व्यवस्था की गई थी। जनपद में स्थित सभी निकायों के अध्यक्ष व सभासद पद के लिए अलग अलग अलग-अलग बैलेट बॉक्स रखे गए थे। मतदान कर्मियों को मतदाता सूची में उनका क्रमांक बताने के लिए अलग से हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई थी। तमाम सुविधाओं के बावजूद मतदान कर्मियों का पोलिंग परसेंटेज लगभग 15 फीसद ही रहा नगर पालिका फर्रुखाबाद में अध्यक्ष पद के लिए 57 व सभासद के लिए 57 वोट डाले गए। नगर पालिका कायमगंज में क्रमश: अध्यक्ष व सभासद पद के लिए दो-दो वोट डाले गए। नगर पंचायत शमशाबाद में एक-एक, कमालगंज में चार व तीन, मोहम्मदाबाद में 11-11 व कंपिल में तीन-तीन वोट डाले गए।

प्रशिक्षण के लिए बुलाए गए 960 मतदान कर्मियों के लिए जीआईसी में 10 कक्षा को आरक्षित किया गया। प्रत्येक कक्ष में अलग-अलग मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान कर्मियों को वोटिंग से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं के विषय में बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैलेट-बॉक्स को खोलने, बंद करने व सील करने के बारे में प्रैक्टिकल करके भी दिखाया गया। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने भी प्रशिक्षण का जायजा लिया। शुक्रवार को प्रशिक्षण की पहली पाली से 19 व दूसरी पाली से 18 मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे। छूटे हुए मतदान कर्मियों को रविवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments