Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्टेट फार्मेसी काउन्सिल चेयरमैंन का किया स्वागत

स्टेट फार्मेसी काउन्सिल चेयरमैंन का किया स्वागत

फर्रुखाबाद:स्टेट फार्मेसी काउन्सिल चेयरमैंन का जिले में भव्य स्वागत किया गया| उन्होंने जिला कमेटी के लोगो से वार्ता कर अवश्यक दिशा निर्देश दिये|
लोहिया अस्पताल पंहुचे चेयरमैंन डॉ० सुनील यादव का आपात कालीन वार्ड के मुख्य द्वारा पर काउन्सिल के वाइस चेयरमैंन चक्रसिंह यादव ने ने अपने साथियों के साथ स्वागत किया| इसके बाद सुनील यादव में अपने साथियों के साथ बैठक कर उन्हें अवश्यक दिशा निर्देश दिये| इस दौरान डॉ० जितेन्द्र सिंह, डॉ० वीवी कटियार, डॉ० शेष नारायण सचान, डॉ० प्रभू दयाल, डॉ० प्रवीन यादव आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments