Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविकास के नाम पर जनता के पैसे का नहीं होगा बंदरबांट

विकास के नाम पर जनता के पैसे का नहीं होगा बंदरबांट

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका फर्रुखाबाद की प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल ने जनसम्पर्क कर जनता से वादा किया की वह विकास के लिये आये जनता के पैसे का बंदर बाँट किसी भी कीमत पर नही होने देंगे| नगर को सड़क पानी, बिजली की समस्या से निजात दी जायेगी|
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की पत्नी अनीता द्विवेदी ने प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल का चुनाव प्रचार किया| उन्होंने बाग़ कूंचा, छक्का नाजिर कूंचा, बाग कूंचा, में जनसम्पर्क अभियान चलाया| मिथलेश अग्रवाल ने कहा की फर्रुखाबाद में पिछले कई वर्षो से विकास नही हुआ| जनता सड़क, बिजली,पानी के लिये परेशान रही| विकास के नाम पर पैसे का बंदर बाँट हुआ| लेकिन अब कमल खिलने पर विकास की गंगा बहेगी| संजीब मिश्रा बॉबी, लाला राम दुबे, हिमांशु गुप्ता, राजकुमार तिवारी, सुबोध शुक्ला, निशु दुबे, रज्जू गुप्ता आदि प्रभात मिश्रा रहे| इसके साथ ही मिथलेश अग्रवाल ने वार्ड 6,21,24 में वार्ड सभासद प्रत्याशियों के कार्यालय का शुभारम्भ किया| वही प्रत्याशी पुत्र जय अग्रवाल, अनुज अग्रवाल व भाजयुमो नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी ने अपनी युवा टीम के साथ जनसम्पर्क अभियान चलाया| जिसमे वह दरीबा पश्चिम, सुनार वाली गली, ककरापुर में जनसम्पर्क अभियान चलाया|अब नही है पार्टी में कोई मतभेद
बीते दिनों चली बीजेपी में खीचतान को पार्टी कहा तक समेट पायी इसके लिये जेएनआई ने जिले के निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे व बीजेपी के जिला प्रभारी श्रीकान्त पाठक से खास भेट कर हकीकत जानने का प्रयास किया| उन्होंने कहा की टिकट घोषित होने से पूर्व पार्टी में जो मतभेद पनपे थे वह अब दूर हो गये है| पार्टी पूरी तरह से सक्रिय होकर निकाय चुनाव के लिये कार्य कर रही है| बीजेपी के संगठन में जो टिकट के दावेदार थे वह भी अब मिथलेश के पक्ष में चुनाव में प्रचार हेतु कूद गये है| इस लिये अब मतभेद का कोई सबाल ही नही उठाता |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments