Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकार्यालय शुभारम्भ के साथ हाथी ने तेज की रफ्तार

कार्यालय शुभारम्भ के साथ हाथी ने तेज की रफ्तार

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी से नगर पालिका फर्रुखाबाद की प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने फतेहगढ़ में भी अपने कार्यालय का उद्घाटन किया| साथ ही सिम्बल मिलने के बाद हाथी ने रफ्तार पकड़ ली है|
प्रत्याशी पति मनोज अग्रवाल ने शनिवार को अपने समर्थको के साथ ब्राहमणो में पैठ बनाने का प्रयास किया| उन्होंने गंगा नगर, रामलीला गड्ढा, वही वत्सला अग्रवाल ने बढ़पुर, किसानन नगला, अंडीयाना आदि मोहल्लो में मतदाताओ को रिझाया| जंहा जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत हुआ| वही प्रत्याशी ने अपने पति मनोज अग्रवाल के साथ फतेहगढ़ के कानपुर रोड पर डॉ० विशाल अग्रवाल के अस्पताल के पास चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया| उनका प्रधान कार्यालय रेलवे रोड फर्रुखाबाद पर पूर्व में ही खुल चुका है|
फतेहगढ़ कार्यालय के शुभारम्भ पर कई विरोधी खेमे के लोग भी खड़े दिखे| प्रत्याशी के पुत्र देवू अग्रवाल,अनुराग दीक्षित उर्फ़ मूसा, कुलदीप मिश्रा, दीपक वाजपेयी, आशीष पालीवाल, अभिषेक शुक्ला, आशीष दीक्षित, फैशल मंसूरी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments