Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमुस्लिम मतदाताओ में बसपा की सेंधमारी

मुस्लिम मतदाताओ में बसपा की सेंधमारी

फर्रुखाबाद: बसपा के नगर पालिका फर्रुखाबाद से प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल के पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने संघन जनसम्पर्क कर मुस्लिम मतदाताओ में सेधमारी का प्रयास किया| वही वत्सला अग्रवाल में महिलाओ की टोली के साथ संघन जनसम्पर्क कर चुनाव को धार दी|
मनोज अग्रवाल ने अपने बड़ी संख्या में समर्थको के साथ खटकपुरा इज्जत खां, डबग्रान, गणेश प्रसाद, खटकपुरा सिद्दीकी के साथ ही साथ सुतहट्टी में सघन जनसम्पर्क किया| जिसमे जगह-जगह उनके समर्थको ने आतिशबाजी चलाकर स्वागत किया| कई जगह बुजुर्ग मतदाताओ ने मनोज के साथ खड़े होने का वादा किया| देवेश तिवारी, संजय आनन्द, मनोज वाजेपेयी, अशोक अग्निहोत्री, राजू खांम नादिर हुसैन, नसीम खां, प्रमोद दिवाकर, रजनीश राणा, सौरभ अग्रवाल, नन्हू शुक्ला, सौरभ गुप्ता आदि रहे|

वही वत्सला अग्रवाल ने अपने समर्थन के लिये फतेहगढ़ के कई मोहल्लो बजरिया अलीगंज, दाल मंडी, चूड़ी वाली गली, कसरट्टा आदि मोहल्लो में अपने समर्थको के साथ जनसम्पर्क कर वोट मांगे| बसपा के कई नेता उनके साथ रहे| वत्सला ने घर-घर दस्तक देकर अपने लिये समर्थन जुटाया| सचिन गुप्ता, अबधेश गुप्ता, सोनू गुप्ता, फुक्की गुप्ता, हीरा गुप्ता, सन्नू गुप्ता, राजकिशोर, विशाल कश्यप, सुमन श्यामा देवीम, दीपक यादव, कंचन आदि ने उनके साथ रहकर जनसम्पर्क को गति दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments