Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग:हाई-वे पर ट्रक-पिकअप भिडंत में एक की मौत

ब्रेकिंग:हाई-वे पर ट्रक-पिकअप भिडंत में एक की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)भूसा बेचकर जा रहे पिकप को हाई-वे पर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे पिकअप चालक की मौत हो गयी| जबकि व्यापारी गम्भीर रूप से जख्मी ही गया| उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जंहा हालत गम्भीर होने पर व्यापारी को सैफई रिफर कर दिया गया|
जनपद हरदोई के पाली भैसननगला निवासी 24 वर्षीय भास्कर उर्फ़ मोनू शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला पिकअप किराये पर चलाता है| शुक्रवार को वह अशोक पुत्र हनुमंत कश्यप का भूसा लेकर बिक्री के लिये शहर कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई पर स्थित दीनदयाल बाग़ के निकट आये थे| दोनों भूसा बेचकर घर वापस जा रहे थे| तभी नयागाँव जैनापुर के निकट सामने से आ रहे तेज स्फ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी|
जिस पर पिकअप चालक व व्यापारी गम्भीर रूप से जख्मी हो गये | दोनों को 108 एम्बुलेंस से लोहिया अपस्ताल में भेजा गया | जंहा पिकअप चालक को मृत घोषित कर दिया गया| सूचना मिलने पर लोहिया अपस्ताल में मृतक की पत्नी शिवानी, भाई अमित, गौरव, सौरभ व माँ गुड्डी आदि पंहुचे| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments