Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबड़ी खबर:बीजेपी सदर विधायक के भाई का पार्टी प्रत्याशी के विरोध में...

बड़ी खबर:बीजेपी सदर विधायक के भाई का पार्टी प्रत्याशी के विरोध में नामांकन

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी की रार अब खुलकर सड़क पर आ गयी है| बीजेपी द्वारा नगर पालिका फर्रुखाबाद के लिये घोषित प्रत्याशी के खिलाफ सदर विधायक के चचेरे भाई ने नामांकन कर दिया| जिससे सियासी पारा चढ़ गया है|

बीते दिनों काफी लम्बे इंतजार के बाद पार्टी ने कायमगंज की पूर्व नगर पालिका चेयरमैंन मिथिलेश अग्रवाल को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया था| उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओ व सांसद व खुद सदर विधायक की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था| वही पूर्व में ही सुधांशु ने पर्चा खरीद लेने से सियासत के गलियाँरों में चर्चा तेज हो गयी थी| लेकिन लोगो को यह अनुमान था की पर्चा दाखिल होने से पूर्व ही रूठे हुये को मनाया जायेगा| लेकिन फ़िलहाल अभी तक समझौते के आसार नजर नही आये | मंगलवार को कलेक्ट्रेट पंहुचकर सुधांशु दत्त ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments