Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपडेट: सपा ने किये घोषित,भाजपा व बसपा के प्रत्याशियों पर सस्पेंस कायम

अपडेट: सपा ने किये घोषित,भाजपा व बसपा के प्रत्याशियों पर सस्पेंस कायम

फर्रुखाबाद: बसपा व भाजपा के प्रत्याशियों की अभी तक अधिकृत घोषणा ना होने से उनके समर्थको व विरोधी खेमे में सस्पेंस कायम बना हुआ है| लोग फेशबुक व व्हाट्स-अप के माध्यम से प्रत्याशियों के नाम तलाशने में लगे है |सपा ने देर शाम अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये|

वैसे तो पहले से ही तय माना जा रहा है की फर्रुखाबाद से सपा की सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये गए| बसपा से वत्सला अग्रवाल, भाजपा ने लगभग मिथिलेश अग्रवाल का नाम चर्चा में है| लेकिन दोनों पार्टियों ने अपने अभी प्रत्याशी घोषित नही किये| जिससे दावेदार और उसके समर्थक लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से फर्रुखाबाद नेताओ की चरण वन्दना कर रहे| राजनीति के महारथियों से जेक-जुगाड़ लगाई जा रही है| जब सभी पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित कर देंगी तभी राजनैतिक गणित लगा पाना राजनीति के मठाधीशों के लिये सरल होंगा|

Most Popular

Recent Comments