Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी निकाय चुनाव दावेदारों के पैनल लगभग तय

बीजेपी निकाय चुनाव दावेदारों के पैनल लगभग तय

फर्रुखाबाद: बीजेपी आगामी निकाय चुनाव के लिये जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में जुटी है| जिसके लिये वह अपने सभी फार्मूले अपना रही है| लेकिन अभी प्रत्याशी तय ना होने से दावेदारो को समय काटना मुश्किल हो रहा है|

शहर के आवास विकास स्थित एक होटल में नगर पंचायत व नगर पालिका के प्रभारी व समन्वयकों की बैठक के दौरान बीजेपी के नगर निकाय चुनाव के दावेदारों का पैनल भी तैयार किया गया है| सुबह से शुरू हुई बैठक में एक-एक कर कायमगंज, फर्रुखाबाद, कमालगंज, शमसाबाद,मोहम्मदाबाद, कंपिल के प्रभारी व समन्वयक बुलाये गये| जिसकी अलग-अलग बैठक निकाय चुनाव के जिला प्रभारी श्रीकान्त पाठक, स्थानीय निकाय के प्रभारी पूर्व विधायक बनबारी लाल दोहरे, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह व स्थानीय निकाय चुनाव के समन्वयक शैलेन्द्र सिंह राठौर ने ली और दावेदारों के पैनल के सम्बन्ध में चर्चा की गयी|

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में बीजेपी निकाय चुनाव के दावेदारों के पैनल तैयार किये गये है| एक पैनल में तीन दावेदारों के नाम शामिल है| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने जेएनआई से बातचीत में कहा की अभी केबल उन नामो को लिस्ट से हटाया गया है जो दूसरी पार्टी से आकर दावेदारी कर रहे थे| कुछ लोग वह भी थे जो वार्ड का चुनाव भी लड़ने लायक नही थे उसका नाम हटाया गया है| उचित नामो की सूची बनायी गयी है| वह सूची क्षेत्र को भेजी जायेगी| गुरुवार को क्षेत्र की बैठक कानपुर में है | वहां उन नामो पर विचार होकर पैनल बनेगा| जिला कमेटी को पैनल बनाने का कोई अधिकार नही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments