लखीमपुर:स्थानीय निकाय तथा नगर पंचायत के चुनाव को लेकर राजनीतिक प्रतिद्वंदिता चरम पर है। गाजीपुर में कल आरएसएस कार्यकर्ता-पत्रकार की हत्या को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि यहां एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई।
कोतवाली तिकुनिया इलाके के गांव मझरा पूरब निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष बलराम श्रीवास्तव 55 की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय बलराम अपने पुत्र राघवेंद्र के साथ घर के आंगन में थे। इसी बीच वह लघु शंका के लिए घर से बाहर निकले। तभी घात लगाए हमलावरों ने उनके सीने में गोली मार दी और फरार हो गए। परिवार वाले बलराम को लेकर अस्पताल भागे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के पीछे गांव के ही कुछ लोगों से स्कूल की जमीन पर कब्जे की रंजिश की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।