Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEनया एटीएम कार्ड जारी कर 39 हजार साफ

नया एटीएम कार्ड जारी कर 39 हजार साफ

फर्रुखाबाद: दीपावली का त्योहार करीब आते ही अपराधी सक्रिय होकर आम जनता के लिये सिरदर्द बन गये है| साइबर अपराध के जरिये दूसरा एटीएम कार्ड जारी करवाकर ग्रामीण के खाते से 39 हजार 360 रुपये निकाल लिये गये| तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया है|

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पपियापुर बेवर रोड निवासी विनोद कुमार का वर्षो से स्टेट बैंक शाखा फतेहगढ़ में खाता संचालित है| साइबर अपराध के जरिये किसी व्यक्ति ने दूसरा एटीएम कार्ड जारी कराकर एक से आठ अक्टूबर के बीच 39 हजार 360 रुपये उसके खाते से गायब कर लिये गये| जब विनोद के पास मोबाइल में मैसेज आया तो मामले की जानकारी हुई |

विनोद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments