Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएयरटेल ने 1399 रु में लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन, 2 दिन बाद...

एयरटेल ने 1399 रु में लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन, 2 दिन बाद खरीद सकेंगे

नई दिल्ली:एयरटेल के फीचर फोन आने के बारे में एक लम्बे समय से खबर आ रही थी। जियो फोन की लॉन्चिंग के बाद एयरटेल ने फीचर फोन लाने की घोषणा की थी। खबर थी की एयरटेल दिवाली के आस-पास इस फोन को पेश करेगा। फिलहाल नए फीचर फोन को ना लाकर एयरटेल ने कार्बन के साथ साझेदारी में नए स्मार्टफोन की घोषणा की है।

1500 का मिलेगा कैशबैक:
जियो फोन जहां एक तरह से फ्री है, वहीं एयरटेल 4G फीचर फोन की कीमत 1,399 रुपये है। पहले यूजर्स को 2,899 रुपये का भुगतान करना होगा। उसके बाद आने वाले तीन साल तक कुल 6000 रुपये का रिचार्ज करना होगा। इसके बाद यूजर्स को 1,500 रुपये कैशबैक मिल जाएगा। इस तरह से फोन 1,399 रुपये का पड़ेगा। फोन की बुकिंग शुक्रवार (13 अक्टूबर ) से शुरू होगी। देशभर के कार्बन कंपनी के आउटलेट्स से आप यह फोन खरीद सकते हैं। इसके लिए किसी प्री-बुकिंग की जरूरत नहीं। जहां जियो फोन में कैशबैक पाने के लिए फोन को ही वापस लौटना पड़ेगा। वहीं, एयरटेल यूजर्स को बिना फोन वापस किये ही कैशबैक मिलेगा। कैशबैक की राशि यूजर्स को उनके एयरटेल पेमेंट बैंक में मिलेगी।
फोन के स्पेसिफिकेशन्स:
डिवाइस की बात करें तो भारतीय स्मार्टफोन कार्बन A40 मार्किट में इस ऑफर के बिना फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन में 4 इंच का WVGA डिस्प्ले दिया गया है। फोन 1.3 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। यह एंड्रॉयड 7.0 Nougat पर चलता है। इसी के साथ यह 22 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में एयरटेल की प्री-लोडेड एप्स भी आएंगी। इसमें 1GB रैम के साथ 8GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। जियो फोन से लगा एयरटेल का यह 4G फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।
एयरटेल 4G फोन के साथ आएगा 169 रुपये का स्पेशल प्लान:
इस फोन के साथ एयरटेल ने स्पेशल प्लान भी पेश किया है। जैसे की जियो फोन में जियो सिम का ही प्रयोग किया जा सकता है। इससे बिलकुल अलग एयरटेल के इस फोन में यूजर्स अपनी पुरानी सिम का ही इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। 169 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कालिंग के साथ प्रति दिन 512MB 4G डाटा मिलेगा। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग में रोमिंग पर कॉलिंग सम्मिलित नहीं है। कार्बन A40 यूजर्स के लिए इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। दूसरे हैंडसेट यूजर्स के लिए इसकी वैलिडिटी मात्र 14 दिनों तक ही सीमित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments