Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटीईटी परीक्षा के लिये मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक तैनात

टीईटी परीक्षा के लिये मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक तैनात

फर्रुखाबाद: आगामी 15 अक्टूबर को होने वाली टीईटी परीक्षा के लिये प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये है| जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शनिवार को परीक्षा के लिये मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षकों के साथ ही साथ सचल दल की भी तैनाती कर दी है| परीक्षा से सम्बन्धित बैठक 9 अक्टूबर को बुलाई गयी है|

जिल में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये है| जिसमे जीआईसी व जीजीआईसी फ़तेहगढ़ व एमआईसी में सिटी मजिस्ट्रेट जेके जैन, रोजी पव्लिक स्कूल,सिटी पब्लिक स्कूल व क्रिश्चियन इंटर कालेज में डीआईओएस कमलेश बाबू, भारतीय पाठशाला इंटर कालेज,सिटी गर्ल्स इंटर कालेज व जीआईसी फर्रुखाबाद में एसडीएम कायमगंज रमेश यादव, रस्तोगी इंटर कालेज, महावीर इंटर कालेज व मार्डन पव्लिक स्कूल में सदर तहसीलदार राजीव निगम, सेंट् लारेंस स्कूल व रेड रोड एजुकेशन सेंटर में एसडीएम सदरअजीत सिंह को मजिस्ट्रेट बनाया गया है| वही तहसीलदार न्यायिक सदर शेखआलम गीर खां व एसडीएम अमृतपुर ब्रजकिशोर दुबे को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है|
तीन सचल दल तैनात
वही परीक्षा के लिये राम दर्शनी इंटर कालेज भटासा के प्रधानाचार्य राजीव सिंह, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय हिसामपुर के प्रधानाचार्य अरुण प्रताप सिंह व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव मिश्रा को सचल दलों का प्रभारी बनाया गया है| परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिये जिलाधिकारी ने प्रत्येक केंद्र पर दो पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की है| जिससे कुल 28 पर्यवेक्षक तैनात होंगे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments