Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEअस्पताल के आईसीयू में भर्ती वृद्धा के जेवरात गायब

अस्पताल के आईसीयू में भर्ती वृद्धा के जेवरात गायब

फर्रुखाबाद: गुर्दे में तकलीफ के चलते अस्पताल के आईसीयू में भर्ती वृद्धा के जेबरात गायब हो गये| महिला के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी है|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गढ़ी मुरीद भीकमपूरा निवासी अजय शाक्य पुत्र रामनरेश शाक्य ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बीते 29 सितम्बर को शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास-विकास के एक अस्पताल में अपनी माँ फुलमती को भर्ती किया था| अस्पताल के चिकित्सक ने उन्हें आईसीयू में रखा| लेकिन उन्हें कोई फायदा नही हुआ| बीते सोमवार की शाम को उन्होंने अस्पताल के 39 हजार रूपये चुकता करके माँ को डिस्चार्ज कराकर सैफई में भर्ती कराया|

लेकिन जब उनके कुंडल देखे तो वह गायब थे| घटना के सम्बन्ध में जब अस्पताल के चिकित्सक को बताया तो वह मानने को तैयार नही हुये| इसके बाद उसने कोतवाली पुलिस को अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी| कोतवाल अनूप निगम ने बताया कि तहरीर मिल गयी है| अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद कार्यवाही होगी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments