फर्रुखाबाद: कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर बाइक सबार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी | पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल में भेज दिया| घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर आ गये|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनखडिया निवासी 26 वर्षीय कमल पुत्र हरीशचन्द्र एक भट्टे पर ट्रेक्टर चालक का काम करता था| रविवार को शाम वह अपाचे बाइक से इटावा-बरेली हाई-वे पर गुजर रहा था| जब वह हाई-वे पर बजरंग रेस्टोरेंट के निकट से गुजरा तभी वह अनियंत्रित होकर पोल में टकरा गया| जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी| मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया|
सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज देवेन्द्र गंगवार ने बताया कि उन्हें घटना के विषय में विस्तृत जानकारी नही है| वह कोर्ट में थे| तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|