Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIME800 किलो लहन व् 100 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

800 किलो लहन व् 100 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) आबकारी टीम ने त्योहारों से पूर्व ही कच्ची शराब पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है| जिसके चलते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लहन व कच्ची शराब बरामद की गयी है|
जिलाधिकारी मोनिका रानी के आदेश पर कायमगंज के ममापुर में आबकारी निरीक्षक शरद कुमार अमित राज,एवं संजय गुप्ता की टीम ने छापेमारी की| जिससे हडकंप मच गया | टीम को देखकर कई फरार हो गये| जबकि आबकारी टीम ने दो को दबोच लिया | मौके से 800 किलो लहन व 100 लीटर शराब बरामद की| आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया| बताते चले की आगामी त्योहारों को देखते हुये कच्ची शराब बनाने वालो का धंधा धधक रहा है| जिस पर शिकंजा कसने के आदेश जिलाधिकारी के है|
गाँधी जयंती पर बंद रहेंगी शराब की दुकाने
जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा है कि आगामी दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन जिले में कोई देशी, अंग्रेजी व बिदेशी शराब की दुकाने नही खुलेंगी|यदि खुली पायी गयी तो कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments