Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS5 लाख लोगो ने पसंद किया मेजर का वायरल वीडियो

5 लाख लोगो ने पसंद किया मेजर का वायरल वीडियो

फर्रुखाबाद: सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के द्वारा लोहिया अपस्ताल में घायल मरीजो को अपनी पीठ पर लादकर पंहुचाने का वीडियो वायरल हुआ| जिसे अभी तक 5 लाख लोगो ने पसंद किया है| वही प्रदेश के नेता भी इसकी खूब सराहना कर रहे है |
नेकपुर चौरासी में बीते दिनों सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गये थे| उधर से गुजर रहे सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अपनी गाड़ी में उन्हें बैठाकर लोहिया अस्पताल पंहुचाया था| जंहा से घायलों को सदर विधायक ने स्टेचर ना होने पर मरीजो कोअपनी पीठ पर लादकर अंदर पंहुचाया| जंहा उनका उपचार किया गया| मेजर का यह मरीज को पीठ पर लादने वाला वीडियो वायरल हुआ| देखते ही देखते लाखो लोगो ने लाइक किया| जबकि 50 हजार से जादा लोगो ने उसे शेयर किया है| दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में किसी नेता का वीडियो इस तरह का वायरल नही हुआ है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments