फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गुलरिया निवासी 24 वर्षीय धर्मवीर राजपूत पुत्र श्रीराम की पोल पर जम्फर ठीक करने के दौरान चिपकने से मौत हो गयी| उसका शव घंटो पोल पर लटका रहा| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| युवक की चार माह पूर्व शादी हुई थी । पत्नी एक दिन पहले ही मायके गई थी|
धर्मवीर राजपूत को सुबह कुछ लोग गाँव में बिजली ठीक करने के लिये बुला ले गये| जंहा वह गाँव के निकट एक पोल पर चढ़कर जम्फर जोड़ने लगा तभी बिजली करेंट की चपेट में आने से वह चिपक गया और उनकी पोल पर ही मौत हो गयी| मौके पर मौजूद लोग फरार हो गये| सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आ गये ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी| मृतक की माँ साबित्री देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ गयी| उन्होंने शव को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों और परिजनों ने उनके पिता के मौके पर ना होने से उनके आने तक शव नीचे उतारने से इंकार कर दिया|
विधुत पोल पर कई घंटे लटका रहा युवक का शव
RELATED ARTICLES