Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEविधुत कर्मी से ठेकेदार ने की मारपीट

विधुत कर्मी से ठेकेदार ने की मारपीट

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेडकर कालोनी निवासी विधुत कर्मी विमल कुमार पुत्र रामचन्द्र सागर को विधुत सामिग्री ना देने पर ठेकेदार ने अपने साथियों सहित पीट दिया| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया|

विधुत कर्मी विमल ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है कि वह विधुत भंडारण केंद्र पर तैनात था |तभी प्रबल शुक्ला व पवन शुक्ला अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ आ गये| उन्होंने विधुत सामिग्री मांगी| जिसे देने से मना करने पर विमल की जमकर पिटाई कर दी |विमल का आरोप है कि वह धमकी देकर चले गये| विमल ने घटना में सम्बन्ध में कोतवाली में तहरीर दी| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments