Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEएक घंटे तक हाई टेंशन लाइन से जलता रहा ग्रामीण, शव स्टेशन...

एक घंटे तक हाई टेंशन लाइन से जलता रहा ग्रामीण, शव स्टेशन का फोन रहा मौन

फर्रुखाबाद: (शमसाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद निवासी 40 वर्षीय भूपेन्द्र उर्फ़ भुवनेश्वर कुमार की खेत में टूटे पड़े हाई टेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी| ग्रामीण शव स्टेशन का फोन लगाते रहे| लेकिन एक घंटे तक किसी ने फोन नही उठाया| तब तक शव बुरी तरफ जल गया|

भूपेन्द्र सुबहअपन खेत जुताने के लिये ट्रेक्टर लेकर गये थे| तभी अचानक वह खेत में टूटे पड़े हाई-टेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गये| जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी| ट्रेक्टर चालक ने फोन पर परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आ गये| ग्रामीण लगभग एक घंटे तक हजियापुर शव स्टेशन पर फोन करते रहे| लगभग एक घंटे तक फोन किसी भी कर्मचारी ने नही उठाया| पत्नी विनीता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

एक घंटे के बाद अफसरों को सूचना मिलने पर एसडीएम रमेश यादव, सीओ नरेश कुमार, एसडीओ गौरव कुमार मौके पर आये| एसडीएम ने परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments