फर्रुखाबाद:(मेरापुर) थाना मेरापुर का गांव अछरौड़ा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा राजेंद्र नगर में बैंक मित्र ने बैंक मैनेजर के साथ मिलाकर उसके 1.36 लाख रुपये लोन स्वीकृत करा खाते से भुगतान निकाल लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देदी। वही पुलिस बैंक मित्र को थाने लायी जंहा उसने रविवार को रुपये जमा करने का भरोसा दिया|
अछरौड़ा निवासी दिनेश कुमार सागर ने थाने में की गयी शिकायत में कहा कि उसकी बैंक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा राजेंद्र नगर में है। दिनेश ने कहा कि वह मेरठ में स्टेट बैंक आफ इंडिया में कर्मचारी हैं। उसके गाँव के ही बैंक मित्र व शाखा प्रबंधक ने उसके कागजात लगाकर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड पर 1.36 लाख रुपये लोन स्वीकृत करा खाते से भुगतान निकाल लिया। शाखा प्रबंधक ने उसे बताया कि बैंक मित्र ने फर्जी तरीके से रूपये निकाले है| तहरीर मिलने ही पुलिस बैंक मित्र व शाखा प्रबन्धक को थाने लेकर आयी|
बाद में थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने शाखा प्रबंधक व पूर्व बैंक मित्र को रविवार तक रुपये जमा करने को कहा जिस पर उन्होंने हामी भर दी|
बैंक मित्र ने फर्जी लोन के लाखों किये साफ
RELATED ARTICLES