फर्रुखाबाद: बीजेपी नेता के समर्थक सूज व्यापारी के साथ मोहल्ले के ही कुछ दबंग युवको ने दुकान पर आकर गाली-गलौज कर दिया और फरार हो गये| दुकानदार ने बीजेपी नेता के फोन करने पर पुलिस बल मौके पर पंहुचा|
शहर कोतवाली के लाल सराय के निकट सूज व्यापारी राजू गुप्ता की दुकान व उसके ऊपर मकान है| उनका दुकान के निकट रहने वाले कुछ युवको से पुराना विवाद चल रहा है| इसी विवाद के चलते सपा शासन काल में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा भी दर्ज हुआ था| तबसे दोनों पक्षों में छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते लगभग एक सप्ताह पूर्व राजू गुप्ता की दुकान के निकट पुलिस ने कुछ जुआरियों को पकड़ा था| जिस पर पुलिस को सूचना देने का आरोप उन्होंने राजू गुप्ता पर लगा दिया|
गुरुवार को शाम को लगभग आधा दर्जन लोग राजू गुप्ता की दुकान के निकट सब्जी विक्रेता से विवाद कर रहे थे| तभी राजू का पुत्र प्रियांशु गुप्ता भी पंहुच गया| जिस पर आरोपी प्रियांशु से विवाद करने लगे| आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया | प्रियांशु ने इसकी सूचना अपने पिता राजू को दी| कुछ देर बाद राजू भी दुकान पर आ गये| राजू ने बताया कि आरोपी दुकान के भीतर दाखिल हो गये थे | उन्होंने दुकान में घुसकर गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी|
वही विवाद की सूचना पर राजू ने बीजेपी नेता को फोन कर दिया | बीजेपी नेता के फोन करने पर सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा, एसएसआई श्रीकान्त यादव, कादरी गेट चौकी इंचार्ज अंगद सिंह, आवास विकास चौकी इंचार्ज बनी सिंह, घुमना चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन आरोपी फरार हो गये|
सीओ सिटी ने बताया की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी| आरोपी फरार हो गये| तलाश की जा रही है|