Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबैंक में सात घंटे बजती रही खतरे की घंटी

बैंक में सात घंटे बजती रही खतरे की घंटी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के अमृतपुर मार्ग स्थित मोहद्दीपुर बैंक औफ़ इंडिया की शाखा में बीती देर रात से ही खतरे की घंटी बजने लगी थी| लेकिन सात घंटे तक पुलिस देखने तक नही पंहुची| सुबह बैंक कर्मियों को सूचना मिलने पर उसे बंद किया गया| बाद में पुलिस पंहुची और जाँच पड़ताल की|

बीती रात लगभग एक बजे से बैंक में भीतर लगा अलार्म बजने लगा| लेकिन रात भर गस्त करने वाली पुलिस ने उस तरफ ध्यान नही दिया| सुबह लगभग 7 बजे गोपाल दुबे उधर से गुजरे तो उन्होंने बैंक मैनेजर को मामले की सूचना दी| सूचना मिलने के बाद बैंक कर्मियों ने पंहुचकर अलार्म बंद किया| सबाल यह उठता है कि यदि अलार्म बजने के दौरान कोई घटना होती तो बैंक को काफी नुकसान हो सकता था| लेकिन पुलिस ने ध्यान ही नही दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments