Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEस्वाट टीम ने जुआ खेलते आठ दबोचे

स्वाट टीम ने जुआ खेलते आठ दबोचे

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) स्वाट टीम में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर जुआ खेलते आठ जुआरी दबोच लिये| पुलिस ने उसके पास से तास के पत्ते व नकदी भी बरामद की है|

थाना क्षेत्र के कस्बे के एक खेत में आठ लोग जुआ की बाजी लगा रहे थे| तभी स्वाट टीम में उन्हें दबोच लिया| पुलिस जुआ खेल रहे इकडरिया निवासी कैलाश वीर पुत्र बच्चन लाल, प्रवीन पुत्र रतिराम, , जहानगंज निवासी नन्हे कटियार पुत्र रामसेबक, मंगली कटियार पुत्र ब्रजपाल, ह्रदेश पुत्र वीरेन्द्र, पुरन सिंह पुत्र रामानंद, आशीष पुत्र रवि, आलूपुर निवासी रंजीत पुत्र रामनिवास को गिरफ्तार किया है| उनके पास से 21 हजार रूपये, तास के पत्ते आदि सामान बरामद हुआ है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments