फर्रुखाबाद: भारत विकास परिषद के माध्यम से जिले में एक अनोखी पहल की गयी है| जिसमे सरल विवाह हेतु परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा | जिसमे वर व बधू पक्ष के लोग आपस में परिचय कर पुत्र-पुत्री का दहेज रहित विवाह सम्पन्न करायेगे|
नगर में बढ़पुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान विकास परिषद सहयोग शाखा के कार्यक्रम प्रभारी डॉ० विपुल अग्रवाल ने बताया कि सभी धर्मो की गरीब कन्याओ के सामूहिक सरल विवाह हेतु 24 सितम्बर को परिचय सम्मेलन का बाग लकूला में आयोजन किया जायेगा| वर-बधू के परिचय के साथ ही साथ परिवारों की सहमति पश्चात पंजीकृत जोड़ो को परिवार की सहमति के बाद जोड़ो का उनके धार्मिक मान्यताओ के आधार पर विवाह कराया जायेगा|
प्रांतीय उपाध्यक्ष केके पाठक ने बताया कि परिषद विधवाओं के पुन: विवाह कराने व दिव्यांग विवाह भी पूरे देश में आयोजित किये जायेगे| रमेश त्रिपाठी, शैलेन्द्र दुबे, राजकुमार मिश्रा, विनोद कुमार सैनी,जगदीप सिंह आदि मौजूद रहे|