Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदुकानदार की जेब काट 34 हजार साफ

दुकानदार की जेब काट 34 हजार साफ

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाल क्षेत्र के मोहल्ला 6/ 16 आवास विकास निवासी विश्व पाल सिंह चौहान की जेब में रखे 34 हजार रुपये टप्पेबाज ने पार कर दिये| घटना को अंजाम देकर आरोपी चम्पत हो गया |

विश्वपाल सिंह चौहान 6बी/16 आवास विकास लोहिया मूर्ति के निकट रेडीमेड कपड़ो की आप्सन होजरी सेंटर के नाम से दुकान है| शनिवार को वह दुकान से 34 हजार रूपये लेकर सामान खरीदने के लिये शम्भु नाथ होजरी कोटा पार्चा के लिये निकले| उन्होंने बताया कि आवास विकास तिराहे से वह एक ई-रिक्शा पर सबार हुये| जब वह हिन्दुस्तान होटल के निकट पंहुचे तो एक युवक भी ई-रिक्शा में बैठ गया|

वह आगे बद्रीविशाल के निकट पेट्रोल पम्प के पास उतर गया| बस अड्डे पर जाकर उन्होंने जब अपनी जेब देखी तो उसमे से 34 हजार रूपये गायब थे| विश्वनाथ ने उसे तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नही चला| टप्पेबाज ने जेब में ब्लेड लगाने से एक दो हजार रूपये का नोट आधा कट गया जो उनकी जेब में ही फंसा रह गया | चौकी इंचार्ज आवास विकास बनी सिंह ने बताया अभी उनके पास कोई सूचना नही आयी है| सूचना मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments