Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEआशा सम्मेलन में हावी रही समस्याएं

आशा सम्मेलन में हावी रही समस्याएं

फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आशा सम्मेलन ने मुख्य अतिथि के रूप पंहुचे जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आशा बहुओं को सम्मानित किया |साथ ही साथ उन्होंने आशाओं की समस्याओ को भी गम्भीरता से सुनकर उन्हें तत्काल निस्तारण करने करने के निर्देश सीएमओ को दिये|

शहर के ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में आयोजित सम्मेलन का डीएम ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ भी किया| आशा सम्मेलन में आशा वर्कर्स को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी के सामने आशाओं ने अपनी पीड़ा बयां की| आशाओं का कहना था कि डियूटी का समय निश्चित किया जाए। आशाओं को स्वास्थ्य विभाग के अलावा किसी अन्य विभाग का कार्य न सौंपा जाए।

जिलाधिकारी ने कहा की आशाओं से किसी प्रकार की धन उगाई नही होगी| उन्होंने सभी आशा बहुओं से कहा की उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा| सीएमओ डॉ० यू के पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कंचन बाला, सीएमएस बीबी पुष्कर आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments