फर्रुखाबाद:(कंपिल) तहसील कायमगंज के कई गाँवो में तहसीलदार ने राहत व खाद्य सामिग्री बाढ पीड़ितो को दी तो उनके चेहरे ख़ुशी से खिल गये| उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों की हर सरकारी मदद करने का भरोसा दिया| वही ग्रामीणों ने कहा कि जिस समय बाढ थी उस समय कोई मदद नही मिली| लेकिन अब बाढ चली गयी अब जो वह बाजार से भी ला सकते है|
तहसीलदार गजेंद्र सिंह शनिवार को सुबह राहत सामिग्री वितरित करने के लिये गाँव पुन्थर दयामाफी , पथरामई में अपने सरकारी अमले के साथ पंहुचे| जंहा उन्होंने बाढ पीड़ितो को राहत सामिग्री में 10 किलो आटा,10 किलो चावल,10 किलो आलू , 5 किलो लइया,2 किलो चना भुने,2 किलो अरहर दाल,500 ग्राम नमक,250 ग्रामहल्दी, 250 ग्राम धनिया, 250 ग्राम मिर्च,1लीटर रिफाइंड तेल,10 पैकिट बिस्किट;1 पैकिट माचिस,1 पैकिट मोमबत्ती,10 टेबलेट क्लोरीन वितरित किया| पथरामई गांव में 163 ,पुन्थर दयामाफी में 225 लोगो को राहत सामग्री बितरण की गई।
लोगो ने यह भी कहा कि जब 1 माह पूर्व बाढ़ आई थी । उस समय सभी को आवश्यकता थी । अब जब बाढ़ का पानी निकल चुका है । अब तो हम लोग भी बाजार से राशन ला सकते है। रामभरोसे, राजाराम, रघुवीर, रामसिंह, श्याम सिंह, बाचाराम,प्रधान अबधेश सिंह आदि भी मौजूद रहे|