Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEनशेडी ने पुलिस से मारपीट कर वायरललेस तोडा

नशेडी ने पुलिस से मारपीट कर वायरललेस तोडा

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला क्रिश्चियन कालेज मैदान निवासी युवक सचिन विलाल को युवती से गाली-गलौज करने में दबोच लिया गया| जिससे उनसे पुलिस के साथ मारपीट कर दी| साथ ही साथ डायल 100 का वायरलेस सेट भी तोड़ दिया|

युवती ख़ुशी पुत्र आनन्द विलाल से मारपीट किये जाने की सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पंहुची| उसे गाड़ी में बैठाते ही आरोपी ने हंगामा शुरू कर दिया| पुलिस कर्मियों ने उसे डांटा तो वह और आक्रोशित हो गया| उसने गाड़ी में बैठे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी| वही गाड़ी में लगा बायरलेस सेट भी तोडा| जिसके बाद पुलिस उसे लेकर कोतवाली पंहुची| कोतवाली में भी सचिन विलाल ने जमकर हंगामा किया| हंगामे में कुछ पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फटी और नाख़ून भी लगे| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments