Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसांसद मुकेश पर लगा महिला को बहला-फुसलाकर शादी करने का आरोप

सांसद मुकेश पर लगा महिला को बहला-फुसलाकर शादी करने का आरोप

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लिंजीगंज निवासी एक युवक ने सांसद मुकेश राजपूत पर बीते दस वर्ष पूर्व उसकी पत्नी को बहला-फुसला कर विवाह कर लेने का आरोप लगाया और अफसरों से लिखित में शिकायत की| पीड़ित ने डीएनए टेस्ट कराये जाने की मांग भी की है| वही सांसद ने पूरे मामले को राजनैतिक साजिश बताया है|

शिकायत करने वाले ने नगर मजिस्ट्रेट जैनेन्द्र कुमार जैन से शिकायत में कहा है कि उसका विवाह बीते 9 फरवरी 2000 को हुआ था| 2006 में करवाचौथ के दस दिन पूर्व उसकी पत्नी घर से गयी और वापस नही लौटी| वह घर से जेबर, कपड़ा सामान और नाबालिक पुत्री को लेकर गयी| उसके मायके में पता किया तो उसका पता नही चला| घटना के लगभग दो माह बाद सांसद मुकेश राजपूत ने शिकायत कर्ता को बुलाकर कहा कि तुम्हारी पुत्री की मौत हो गयी है और तुमारी पत्नी अब तुम्हारे साथ नही रहना चाहती उसे तलाक देदो|

कुछ समय के बाद पता चला की उसकी पुत्री जीवित है सांसद के द्वारा उसकी मौत की झूठी खबर प्रकाशित की गयी| जब इसकी जानकारी करने गये तो उन्होंने गाली-गलौज करके बता दिया | शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया की सांसद मुकेश राजपूत से उसके साथ भगा कर विवाह कर लिया और उसे दिल्ली व लखनऊ में पत्नी के रूप में रखते है| उसके बाद पत्नी के एक पुत्री को भी जन्म दिया| पत्नी का नाम बदलकर शीतल राजपूत रख दिया|

नगर मजिस्ट्रेट जैनेन्द्र कुमार जैन ने जेएनआई को बताया कि शिकायत मिली है| उसे जाँच के लिये शहर कोतवाली को भेज दिया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments