Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजश्ने-ए-आजादी पर सम्मानित हुई शख्सियते

जश्ने-ए-आजादी पर सम्मानित हुई शख्सियते

फर्रुखाबाद:स्वतंत्रता दिवस की 71 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नवभारत सभा भवन,फर्रूखाबाद में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की पहल पर बीते मंगलवार को जश्ने आजादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमे विभिन्य क्षेत्र में अपना सहयोग करने वाले लोगो को सम्मानित किया गया|

शहर के नवभारत सभा भवन में मुख्य अतिथि जिला जज मुहम्मद हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया| जिसके बाद जिले में उत्कृष्ट भूमिका अदा कर रहे लोगो को सम्मानित किया गया| जिसमे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं जनपद में अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों,छात्र/छात्राओं,कंपिल के ग्राम सबितापुर बिहारीपुर की ग्राम प्रधान शहाना बेबी सहित पांच प्रधानों,स्वच्छाग्राहियों,बाढ़ राहत जनसहयोग ट्रस्ट के समाजसेवियों, पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया| जिसमे साहित्य में डॉ० रामकृष्ण राजपूत, व्यापार मंडल से अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, सामजिक क्षेत्र से मिथिलेश अग्रवाल, सांप्रदायिक सदभाव में दिलदार हुसैन, प्रगतिशील किसान में बृजेन्द्र सिंह पुत्र रामभरोसे को सम्मानित किया गया| इस अवसर पर जनपद के स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित हुये लोगो को स्वयं लिखी पुस्तिका ”मैनी एवरेस्ट” को भी भेंट किया

इस दौरान एसपी दयानन्द मिश्रा,ब्रिगेडियर सिखलाई,ब्रिगेडियर राजपूताना रेजीमेंट,कर्नल विजय काला एसएम,सीडीयो अविनाश कुमार,सांसद मुकेश राजपूत,विधायक सुशील शाक्य, मेजर सुनील दत्त, नागेन्द्र सिंह राठौर ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक भानू प्रताप यादव,अपर जिलाधिकारी आरबी सोनकर आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments