Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवाल्मीकि समाज ने उठाये गोगा जी के 75 निशान

वाल्मीकि समाज ने उठाये गोगा जी के 75 निशान

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के कोतवाली रोड पर गुरु गोरखनाथ के शिष्य जाहरवीर गोगा जी की जयंती पर निकाले गये दर्जनों निशान जुलूस लोगो के आकर्षण का केद्र रहे| पुलिस की भी व्यवस्था चाक चौबंद रही|

कोतवाली फ़तेहगढ़ के पास से शुरू हुये निशान जुलूस को देखने को लेकर भीड़ उमड़ी| जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मेले का शुभारम्भ किया| भक्ति संगीत की धुन पर वाल्मीकि समाज के लोगो जमकर थिरके| दोपहर बाद सभी निशान जुलूस सड़क पर आ गये| सभी निशान जुलूस करियप्पा काम्प्लेक्स तक गये| निशान मेले में बड़ी संखया में वाल्मीकि समाज के लोगो ने हिस्सा लिया| लोगो ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया| मेले में कन्नौज, गुरसहायगंज, एटा, हरदोई, कायमगंज से लगभग 75 आकर्षक निशान लेकर पंहुचे| रक्षाबंधन के दूसरे दिन भाद्र प्रतिपदा पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मेले में प्रयोग होने वाले निशान का अग्रभाग व पूजन सामिग्री गंगा के तट पर भू विसर्जित की जायेगी| डॉ० अरविन्द गुप्ता ने भी मेले में पंहुचकर सभी को बधाई दी|

इस दौरान मेला कमेटी के राजीव शेखर, कृष्ण, विनोद, अनिल कुमार, सर्वेश आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments