Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाई-टेंशन लाइन के करंट से ट्रक में लगी आग, चालक-परीचालक गम्भीर

हाई-टेंशन लाइन के करंट से ट्रक में लगी आग, चालक-परीचालक गम्भीर

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के पतौजा में हाई -टेंशन लाइन के करंट से ट्रक में आग लग गयी| करंट से चालक-परिचालक गम्भीर हो गये | आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया बाद में पुलिस ने जाम खुलाया|

पतौजा निवासी शमशाद की पुत्री समाबानो का निकाह गाँव के ही अकरम पुत्र असलम से पढ़ा जा रहा था| उसमे शामिल होने ट्रक से समाबानो के रिश्तेदार ट्रक चालक नजीबुल व परिचालक शहदाब पुत्र मुन्ने खां ट्रक से आये थे | अचानक ट्रक ऊपर से निकली हाई-टेशन लाइन की चपेट में आ गया| जिससे उसमे आग लग गयी| करंट लगने से चालक-परिचालक जख्मी हो गये| परिचालक शहदाब हुसैन गम्भीर हो गया|

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही जाम लगा दिया| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुशील गुप्ता फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे तो ग्रामीणों को समझा-बुझा के जाम खुला दिया| वही थाना क्षेत्र के ग्राम कोठी में हाई-टेशन लाइन का तार टूटने से विनोद की बकरी करंट लगने से मर गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments