Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआइसेक्ट कौशल प्रशिक्षण के साथ देगा नौकरी

आइसेक्ट कौशल प्रशिक्षण के साथ देगा नौकरी

फर्रुखाबाद: आइसेक्ट के अधिकृत प्रशिक्षण केन्द्र एशियन कम्प्यूटर इस्टीट्यूट में आइसेक्ट के जिला प्रभारी सुरेन्द्र पाण्डेय व आकांक्षा सक्सेना ने 5 अगस्त को होने वाले रोजगार मेले की जानकरी दी।रोजगार मेले में 12 से अधिक कम्पनियाॅ प्रतिभाग करेगी|

निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि आज के समय मे अगर हम दूसरो से एक कदम आगे बढना चाहते है तो हमें अपने को कौशल प्रशिक्षित करना होगा| जिसके माध्यम से हमारे अन्दर आत्मविश्वास की वृद्धि होगी और हम रोजगार प्राप्त करने में आसानी से सफल होंगे | उन्होंने ये भी कहा कि यदि कोई विद्यार्थी आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से किसी भी जगह प्रशिक्षण न ले पा रहे हो तो वह आइसेक्ट द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, उ0प्र0 कौशल विकास योजना, शहरी कौशल विकास योजना में निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है।

प्रबन्ध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने कहा कि हमारा मिशन है कि आज के हर युवा वर्ग को हम अधिक से अधिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे रोजगार उपलब्ध कराने में उनकी मदद करें। उन्हे एक एैसी दिशा दे जिससे वह आत्मनिर्भर वने कई बार सम्र्पूण जानकरी न होने की वजह से युवा नौकरी प्राप्त कर पानें में सफल नही हो पाते इन सभी समस्याओं को देखते हुए संस्थान द्वारा उनकी नालेज, पर्सनाल्टी को इम्प्रूव करने में भी उनकी मदद करते है।
उन्होने वताया कि 5 अगस्त को होने वाले रोजगार मेले में 12 से अधिक कम्पनियाॅ प्रतिभाग करंेगी जिसमें वर्धमान, सिस सिक्योरिटी, अपोलो हेल्थ, शिवशक्ति, ग्रीन क्रान्ति, रेड एण्ड चीफ, भारतीय जीवन बीमा निगम, एस0बी0आई0 लाईफ आदि कम्पनियां प्रतिभाग कर छात्रों को रोजगार उपलब्ध करायेंगी।
इस अवसर पर अभय सक्सेना, अभिषेक शुक्ला, पूजा चैरसिया आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments