फर्रुखाबाद: समायोजन रद्द करने के फैसले के विरोध में जनपद के शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय में धरना देने के साथ ही साथ पर मौन जुलूस भी निकाला| वही उन्होंने फिर साफ किया की वह किसी भी कीमत पर आन्दोलन से पीछे नही हटेगे|
शिक्षामित्र बेलफेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष अनुराग पाण्डेय व यूपी प्राथमिकीय शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष ऋषिपाल यादव के नेतृत्व में सभी शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय परिसर में एकत्रित हुये| जंहा उन्होंने अपने आन्दोलन को गति देने पर विचार किया|इसके साथ ही साथ पूर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत सभी महिला व पुरुष शिक्षामित्र सड़क पर आ गये उन्होंने बीएसए कार्यालय से लेकर भारत माता मंदिर तक मौन जुलूस निकाला|
शिक्षामित्रो के सड़क पर निकलने से पुलिस के हाथ-पैर फूल गये| पुलिस बड़ी संख्या में उनके साथ चल रही थी|जब जुलूस वापस लौटा तो पिथनापुर का शिक्षामित्र सतेन्द्र सिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया| जिससे अफरा-तफरी मच गयी| साथियों ने उसे पानी आदि पिलाया| बाद में उसे उपचार हेतु भेज दिया गया| वही बीजेपी के जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने नारायण आश्रम में आयोजित एक बैठक के दौरान कहा कि शिक्षामित्रो पर हुये सुप्रीम कोर्ट के निर्माण को लेकर विपक्षी दल भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रामक प्रचार कर रहे है| यह गलत है| बीजेपी शिक्षामित्रो के साथ है|