Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEपरचून के थोक विक्रेता से लूट का प्रयास

परचून के थोक विक्रेता से लूट का प्रयास

फर्रुखाबाद:(कम्पिल) थाना क्षेत्र के ग्राम मेदपुर व सिकंदरपुर गांव के बीच परचून के थोक विक्रेता कृष्ण कुमार अग्रवाल निवासी सधवाडा कायमगंज के साथ बाइक सबार बदमाशो ने लूट का प्रयास किया| लेकिन तब तक पीछे से डायल 100 के पंहुच जाने से बदमाश फरार हो गये| पुलिस जाँच कर रही है|

कृष्ण कुमार अग्रवाल अपने पुत्र लवलेश अग्रवाल के साथ स्कूटी से कंपिल में बसूली करने के लिये आये थे| उन्होंने दुकानदार से 40 हजार की बसूली की| दोनों पिता-पुत्र स्कूटी से बापस जा रहे थे| तभी मेदपुर व सिकंदरपुर गांव के बीच में प्राइमरी स्कूल के पास दो अपाचे सबार बदमाश आ गये उन्होंने किशन अग्रवाल को रोकने का प्रयास किया| जब वह नही रुके तो बदमाशो ने उन्हें लात मारकर गिरा दिया और स्कूटी की चाबी भी निकाल ली| उसी समय एक बदमाश अपने तमंचे में कारतूस डालने लगा| तभी अचानक उसका कारतूस जमीन पर गिर गया|

जब तक वह कारतूस उठाता तब तक उन्हें डायल 100 आती दिखी| पुलिस को आता देख बदमाश कायमगंज की तरफ भाग गये| बदमाश हेलमेट लगाये हुये थे| घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पंहुचे और उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया| थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि बदमाशो ने लूट का प्रयास किया था| जमीन पर गिरा कारतूस पुलिस को मिल गया है| जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments