Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसपी ने सीट बेल्ट लगा किया यातायात नियमो का पालन

एसपी ने सीट बेल्ट लगा किया यातायात नियमो का पालन

फर्रुखाबाद: शासन के निर्देश पर चल रहे यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान के तहत पुलिस सड़क पर सक्रिय है| वही खुद एसपी दयानंद मिश्रा ने अपनी सरकारी कार में बैठकर सिल्ट बेल्ट लगायी|

बीते दो दिनों से जिले में वाहनों का चेकिंग अभियान चल रहा है | पुलिस बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाने वालो का चालान व जुर्माना कर रही है| जिसका असर भी दिखने लगा है| अधितर बाइक सबार शनिवार को हेलमेट लगाये मिले| वही शनिवार को भी चेंकिंग अभियान चालू रहा| जिससे सड़क अपर चलने वाले लोग यातायात नियमो का पालन करते दिखे| इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्रा ने भी अपनी सरकारी कार में बैठने के दौरान सीट बेल्ट लगायी| साथ ही अपने चालक को भी निर्देशित किया| उन्होंने यह बताने की कोशिश की कानून सबके लिये है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments