फर्रुखाबाद : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बागरुस्तम निवासी एक युवती के साथ शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन में कुछ युवकों ने मंगलवार दोपहर छेड़छाड़ कर दी| जिसके बाद युवती के साथ आरोपी की मारपीट हो गयी | जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया|
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जैसे ही ट्रेन रुकी तभी मोहल्ला बाग रुस्तम निवासी किशोरी के एक युवक ने तमाचा जड़ दिया।देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी| आरपीएफ मोहल्ला कच्चा किला निवासी आरोपी अनुज कुमार शर्मा को थाने ले आये| जंहा जीआरपी ने युवक से पूंछतांछ की| इसके बाद उसे जीआरपी थाने में बंद किया गया | जीआरपी ने जाँच के बाद कहा कि छेड़छाड की घटना असत्य है| थानाध्यक्ष राजेश दुबे ने बताया घटना मारपीट की है| युवक को ट्रेन में युवती से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है |