सूने पड़े व्यापारी के घर से लाखों का माल साफ

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटवनगली में व्यापारी के बंद घर के ताले तोड़कर लाखों के नकदी-जेबर साफ कर दिया। परिजन जब शाम को लौट कर आये| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |

नल पाइप व्यापारी सौरभ सेठ 20 जुलाई को नैनीताल अपनी भांजी की सगाई कार्यक्रम में शामिल होने गये थे| सुबह जब दूध वाला घर पंहुचा तो चोरी की जानकारी हुई| उसने इसकी जानकारी सौरभ के चचेरे भाई रीतेश सेठ को दी| जब सब ने देखा तो अलमारी टूटी पड़ी थी| सारा सामान खुला पड़ा था| रितेश ने फोन से सौरभ को घटना के विषय में बताया| सूचना मिलने पर सीओ नरेश कुमार व कोतवाल भुवनेश कुमार मौके पर पंहुचे| जाँच पड़ताल की| डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट टीम भी पंहुची | लेकिन वह कोई सुराग नही लगा सके |

शाम को जब सौरभ लौटे तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे 36000 रुपये नकद, दो सोने की चेन, दो पेंडिल, दो अंगूठियां, मंगलसूत्र, दो मांग टीका, ओम पेंडल, एक जोड़ी कंगन, दो नाक फूल, चार ¨बदी आदि सोने के जेवर, सोने की घड़ी, चांदी के 30 सिक्के, तीन जोड़ी चांदी की पायल, कटोरी, गिलास, प्लेट, चम्मच आदि चांदी के बर्तन व एक गैस सिलेंडर चोरी गया है।