Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEतमंचे लहराने के साथ ही दो पक्षों में मारपीट

तमंचे लहराने के साथ ही दो पक्षों में मारपीट

फर्रुखाबाद : शहर के मोहल्ला तलैया फजल इमाम व खटकपुरा इज्जत खां निवासी दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया | जमकर मारपीट के साथ ही तमंचे भी लहराए गये| दोनों पक्षो ने जबाबी तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है|

तलैया फजल इमाम निवासी नौशाद उर्फ राजू के साथ खटकपुरा इज्जत खां निवासी लालू पुत्र अब्दुल अजीज के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। जिससे दोनों एक दूसरे पर खुन्नस मानते है| इसी खुन्नस को लेकर देर रात दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी| हुई। लालू ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उनके घर में तलैया फजल इमाम निवासी राजू पांच-छह साथियों के साथ घुस आए व लूटपाट कर घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की। लालू ने आरोप लगाया की यह लोग तमंचे लिये हुए थे। घटना के शोर से मोहल्ले के लोग बाहर निकल आए। इस पर यह लोग मारने की धमकी देते हुए चले गए।

वही दूसरी तरफ से नौशाद ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा वह अपने दोस्त लालू के बीती रात खटकपुरा गये थे। वहां आफताब चूड़ी वाले, डा. पम्मी, भोला व आदिल ने उसे पकड़ लिया और लात-घूंसों से पिटाई की। खटकपुरा इज्जत खां निवासी लालू के पक्ष में व्यापारी नेता इखलाख खां दर्जनों लोगो को लेकर कोतावाली आ गये और धुमना चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार पर दबाब बनाया| दरोगा को खरी-खोटी सुनाकर पुलिस अफसरों से अपने मधुर सम्बन्धो से लेकर बाजार बंद कराने जैसी धमकी दी|

कोतवाली प्रभारी अनूप निगम ने बताया कि अभी जांच चल रही है जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments