Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष को भाई ने गोली मारी

ब्रेकिंग: वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष को भाई ने गोली मारी

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के नरायण दास गली निवासी सतीश गुप्ता को उनके ही सगे छोटे भाई ने गोली मारकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया| पुलिस ने उन्हें गम्भीर हालत में आवास विकास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है|

वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता के मकान को लेकर भाई संजय उर्फ़ संजू से विवाद चल रहा है| गुरुवार को देर शाम सतीश गुप्ता अपने घर पर थे तभी संजू उनकी हत्या करने के इरादे से घर पर आ धमका और सतीश के ऊपर तमंचे से गोली चला दी| गली उनके पेट में लगी| आरोपी ने दूसरी गोली चलाने का प्रयास किया तो वह मिस हो गयी| जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया |

घटना के बाद सतीश का छोटा भाई सतेन्द्र गुप्ता दौइकर कोतवाली पंहुचा और घटना की सूचना कोतवाल अनूप निगम को दी| जिसके वबाद वह मौके पर पंहुचे और घायल को आवास विकास स्थित प्रयाग नर्सिंग होम में भर्ती कराया|

कोतवाल अनूप निगम ने बताया की आरोपी की तलाश की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments