खाकी के खिलाफ सैनिक ने सीएम को लिखा दर्दभरा खत

CRIME POLICE Politics Politics- Sapaa जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: बीते 3 जून 2017 को शहर कोतवाली क्षेत्र के अंगूरीबाग निवासी सैनिक आत्माराम व उसके भाई के घर पुलिस की मौजूदगी में गाड़ी भरकर सामान चोरी कर लिया गया जिसका खुलासा अभी तक नही हुआ| सैनिक ने अपने दर्द को सीएम को भेजे गये पत्र में उजागर किया गया है और यह भी खुलासा किया है कि कार्यवाही ना करके उसके साथ किन शब्दों प्रयोग हुआ|

सैनिक आत्माराम ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गये पत्र में कहा है कि उसके दो भाई व भतीजा देश की सेवा करने के लिये सेना में तैनात है| उसका घर अंगूरीबाग पुलिस चौकी के निकट है| बीते तीन जून को उसके घर में पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर लिये गये| चोरी लगभग आठ से दस लाख रूपये की हुई| पुलिस ने मुकदमा लिखने के बाद से कोई कार्यवाही अभी तक नही की|

जिसके बाद उसका परिवार सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी से मिला इसके बाद एसपी, डीएम से भी मिला लेकिन कोई खुलासा नही हुआ| 19 जून को उसके भाई हवलदार सिंह से एसपी ने कह दिया कि कोई और चोरी हो तो इस चोरी का खुलासा करू| उसने कहा की एक तरफ हम सैनिक सरहद पर देश की रक्षा कर रहे है वही दूसरी तरफ पुलिस उसके घर की हिफाजत नही कर पायी|