फर्रुखाबाद: केंद्र और राज्य सरकार की पहल पर जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए सरकारी मशीनरी ने भी पूरा योगदान दिया| बुधवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर जिले के आला अफसरों और जनप्रतिनिधियो के साथ समस्त कर्मचरियों ने योगाभ्यास किया और सभी को नित्य इसे करने की सलाह भी दी|
फतेहगढ़ स्टेडियम में आयोजित योग दिवस का योगाचार्य डॉ० पंकज शर्मा ने सभी को योगाभ्यास कराया| उन्होंने ध्यान मुद्रा, कपालभाति, आसन, प्राणायाम कराए। स्वस्थ रहने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सांसद मुकेश राजपूत, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक सुशील शाक्य, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसपी दयानंद मिश्रा ने दीप जलाकर योगाभ्यास का शुभारम्भ किया| इसके बाद बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कर्मचरियों, विकास भवन, जिला पंचायत के कर्मचारियों, शिक्षको, एनसीसी के छात्रों व गणमान्य नागरिको ने योगाभ्यास कर नित्य प्रति योग करने का संकल्प लिया|
वही करियप्पा काम्प्लेक्स में आर्मी के जबानो व अफसरों ने योग में जमकर पसीना बहाया|